जल्द भारत में एंट्री लेगा शाओमी का ये तगड़ा फोन। पूरी जानकारी मिलेगी इस पोस्ट में

Published by NewsDesk on

Xiaomi 14 Ultra

शाओमी यूजर्स का इंतजार खत्म होने वाला है। भारतीय मार्केट में जल्द आने वाला है Xiaomi 14 Ultra यह स्मार्टफोन बहुत ही पावरफुल होगा क्योंकि इसमें कंपनी ने बहुत ही अच्छे प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 का प्रयोग किया है। शाओमी ने 14 Ultra सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को चीन में अक्टूबर के महीने में ही लॉन्च कर दिया है।

इसके बाद अब कंपनी अपने इस पावरफुल फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए जुटी हुई है। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी जबरदस्त मिल रहा है। अगर आप भी अपने चहेते फोन के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख के अंत तक बने रहिए आज हम आपको इस फोन के बारे में पूरी जानकारी साझा करेगें।

भारत में कब लौंच होगी Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi कंपनी ने अभी तक अपने इस नए स्मार्टफोन के लॉन्च दिनांक का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कई टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार Xiaomi अपने 14 अल्ट्रा सीरीज के स्मार्टफोन को आने वाले साल 2024 में अप्रैल महीने में भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Price in India

शाओमी के नए स्मार्टफोन 14 Ultra के कीमतों के बारे में बात करें, तो कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक Xiaomi 14 Ultra का कीमत लगभग 74,990 रुपए हो सकता है। हालांकि यह कीमत अनुमानित है। लॉन्च होने के बाद कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Xiaomi 14 Ultra Display

Xiaomi के खतरनाक स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra के डिस्पले क्वालिटी की बात करें, तो इसमें काफी तगड़ी क्वालिटी देखने को मिल जाएगी। 6.67 ईंच का AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन के साथ 1440×3200 Px, (526 PPI), 144 Hz रिफ्रेश रेट और Bezel-less पंच होल डिस्पले स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए वाटरप्रूफ की सुविधा भी उपलब्ध है। यानी की यह स्मार्टफोन पानी में गिरने पर भी सुरक्षित रहेगा।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Camera

 

Xiaomi का यह स्मार्टफोन आज कल कैमरा क्वालिटी को लेकर काफी सुर्खियों में है। क्योंकी की इसमें कैमरा क्वालिटी बहुत ही धांसू लेबल का मिल रहा है। Xiaomi 14 Ultra में Quad Camera Setup दिया गया है। जिसमें की आपको 200 MP का जबरदस्त प्राइमरी कैमरा ऑप्शन देखने को मिल रहा है। साथ ही 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP का टेलिफोटो कैमरा, 50 MP कैमरा सपोर्ट भी मिल रहा है। सामने की ओर सेल्फी कैमरा भी 32 MP का मिल रहा है। जो बहुत ही जबरदस्त है।

वीडियो शूटिंग के लिए आपको अलग से कैमरा लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कैमरे के टक्कर का क्वालिटी मिल रहा है, इस स्मार्टफोन में।

Xiaomi 14 Ultra

Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger

Xiaomi 14 Ultra के बैटरी और चार्जर के बारे में बात करें, तो इस फोन में आपको 5500 mAh की तगड़ी बैटरी मिल जाएगी और 90W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगी। चार्जिंग केबल इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Xiaomi 14 Ultra Specifications

Features Specifications
RAM 12 GB
Internal Storage 256 GB
GPU Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 with Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) Processor
Display 6.67 inches AMOLED Display Screen, 1440×3200 Px & 144 Hz Refresh Rate, Punch-Hole Display Screen With Bezel-less
Camera Quad Camera Option Available, 200 MP Rear Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP Telephoto Camera, 50 MP Camera With LED Flash Light & 32 MP Front Selfie Camera
Battery & Charger 5500 mAh & 90W Fast Charging, USB Type-C Port
Security Protection Waterproof Security Protection
Supported Network 5G Supported in India 4G VoLTE, 3G, 2G
Colour Option 4 Colour Option Available Snow Mountain Pink, White, Jade Green & Black
Fingerprint Lock Available
Price in India Rs. 74,990

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *