Site icon DHN Bharat

Bihar Deled Entrance 2024 Notification Out, Online Apply,Exam Date & Eligibility Criteria

Bihar Deled Entrance 2024

Bihar Deled Entrance 2024

Bihar Deled Entrance 2024 Notification Out, Online Apply,Exam Date & Eligibility Criteria

Bihar Deled Entrance 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2024 के लिए प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.ईएल.एड) के संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन के सीधे लिंक जारी किया है। यह परीक्षा सत्र 2024-2026 में नामांकन के लिए आयोजित की जा रही है। बिहार डी.ईएल.एड 2024 ऑनलाइन पंजीकरण 02/02/2024 से शुरू हो चुका है और बिहार डी.ईएल.एड ऑनलाइन आवेदन 2024 की अंतिम तिथि 15/02/2024 है।

यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी प्राप्त करें। इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आप बिहार डी.ईएल.एड 2024 से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Deled Entrance 2024 Overview

Name Of The Board  Bihar School Examination Board (BSEB)
Exam Name  Diploma in Elementary Education (DeLEd)
Session  24-26
Eligibility  Intermediate
Who Can Apply ? Only Bihar Applicants Can Apply
Last Date 15/02/2024

                                   Application Fee

  category   Application fee
UR,EBC,BC and OBC  Rs.960/-
SC/ST And Divyang  Rs.760/-

 

                                   Important date

 ऑनलाइन आवेदन शुरू  02/02/2024
 आवेदन की अंतिम तिथि  15/02/2024
 भुगतान की अंतिम तिथि  15/02/2024

 Required Important Document For Bihar Deled Entrance 2024 ?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 12वीं कक्षा का Marksheet
  • 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा का Maeksheet
  • बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत आसानी से इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कर पाएंगे|

 Required Eligibility For Bihar Deled Entrance 2024

  • 50% अंको के साथ इंटरमीडिएट (12th) अथवा समकक्ष परीक्षा उतीर्ण. PH उम्मीदवारों को 5% की छुट मिलेगी।
  • वैसे उम्मीदवार भी डी.एल.एड के लिए आवेदन कर सकते हैं जो वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली इन्टर की परीक्षा में शामिल हो चुके हैं एवं वो न्यूनतम 50% अंको के साथ परीक्षा उतीर्ण होते हैं।
  • 50% अंको के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 में Vocational Course के अंतर्गत योग्यता हासिल किया है अथवा मध्यमा के बाद इन्टर (10+2) अथवा फौकानिया के बाद इन्टर (10+2) योग्यता हासिल किया है वो इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • शास्त्री, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी Bihar Deled के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

 Bihar Deled Entrance 2024 Age Limit

 

Bihar Deled Entrance Exam 2024 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा 01/01/2024 को 17 वर्ष होनी चाहिए.

 Bihar Deled Entrance 2024 Exam Pattern?

 

  • Exam Duration- 2:30 Hours
  • Exam Mode- Online (CBT)
  • Question- MCQ’s Type
  • Paper Language- Hindi,English
  • Total Question-120
  • Total Marks- 120 Marks
  • Negative Marking- No

How To Apply For Bihar Deled Entrance 2024

 Bihar Deled Entrance 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

  • Bihar Deled Entrance 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकेऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि,इस प्रकार का होगा।
  • होम-पेज पर आने के बादClick Here For New Registration का ऑप्शन मिलेगा,जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका New Registration  फॉर्म खुल जाएगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • और अंत में,आपकोसबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको Registration का Login ID & Password  प्राप्त हो जाएगा,जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
  • पोर्टल में लोगिन करने के बाद आपके सामने इसकाApplication Form खुलेगा जि,से आपको ध्यानपूर्वक सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभीदस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपकोआवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा।
  • अंत में,आपकोसबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी,जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

 Important link

 Official Website  Click Here
 Direct Link To Online Apply  Click Here (Link Active)
 Download Notification  Click Here
Age Calculator
 Click Here

इसे भी पढ़े-BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Online Apply,Eligibility, Exam Date

Exit mobile version