RANCHI : jharkhand में आज भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में आसमान में बादल नजर आएंगे। कई जिलों मे गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी रहने की संभावना भी जाहिर की गई है। आज की तरह ही कल भी 12 मई को यही संभावना जाहिर की गई है। मौसम विभाग ने 13 मई को किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है।
India Post Payment Bank: IT Executive Positions Now Open (54 Vacancies)