Alamgir Alam ED Summon कार्यालय पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम

Published by dhnbharat on

Alamgir Alam on ED Summon : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंच गए हैं. ईडी ने उन्हें 12 मई को समन जारी किया था और कहा था कि वह 14 मई को दिन में 11 बजे पूछताछ के लिए राजधानी रांची के हिनू स्थित रीजनल कार्यालय में पहुंचें. तय समय से पहले ही झारखंड सरकार के मंत्री ईडी ऑफिस पहुंच गए.

आलमगीर आलम बोले- सवालों के देंगे जवाब, जांच में करेंगे मदद

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंचने के बाद आलमगीर आलम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ जांच में पूरा सहयोग करेंगे. उनसे जितने सवाल पूछे जाएंगे, उसमें जितने अधिक से अधिक सवालों का जवाब संभव होगा, वह देंगे.

आय-व्यय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज साथ लाने को कहा

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आलमगीर आलम से कहा गया था कि वे आय-व्यय और अपनी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज लेकर आएं. झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री को उनके पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से नोटों का पहाड़ बरामद होने के बाद ईडी की ओर से समन किया गया था.

संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से मिले 35.23 करोड़ रुपए

संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से ED की टीम को 35.23 करोड़ रुपए नकद मिले थे. संजीव लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा के निलंबित पदाधिकारी हैं. पिछले दिनों उनके (संजीव लाल) और जहांगीर आलम के आवास पर ED ने छापेमारी की थी. 7 मई को ईडी की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. दोनों से पूछताछ के बाद झारखंड के मंत्री आलम को समन किया गया था.

 

अल्पसंख्यक कॉलेजों के रुख से रांची विवि (Ranchi University)प्रशासन गंभीर


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *