Arwal News:अरवल में हंगामा सड़क निर्माण की पांच गाड़ियां जलाई गईं, जेसीबी और ट्रैक्टर हुए खाक

Published by dhnbharat on

मां कामाख्या कंस्ट्रक्शन के द्वारा अरवल जिला के करपी प्रखंड के करपी से 12 माईल की सड़क निर्माण 8 करोड़ की लागत से हो रहा था मखमिलपुर पेट्रोल पंप के समीप रोड में निर्माण कार्य में लगे हुए जेसीबी, रोड रोलर ट्रैक्टर हाईवा वॉटर टैंकर को रात में जला दिया घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मां कामाख्या कंपनी के प्रमुख शैलेश सिंह एवं अन्य लोग थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जारी  है|

कंपनी को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान

arwal fire news

सौभाग्य से आगजनी में पेट्रोल पंप को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, कंपनी को एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। नक्सली गतिविधि की संभावना को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से बच रही है।

जेसीबी, रोड रोलर और ट्रैक्टर आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए।

Arwal News

जिले में 20 दिन पहले 12 माइल से करपी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है। यह काम अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी शैलेश कुमार की मां के स्वामित्व वाली कामाख्या कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। सड़क निर्माण के लिए आधा दर्जन जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर और अन्य वाहन तैनात किए गए हैं। दिनभर काम करने के बाद इन वाहनों को रात में उसी रास्ते पर स्थित “हमारा पेट्रोल पंप” के परिसर में खड़ा कर दिया जाता है।

वाहनों को पार्क करने के बाद उनके चालक अपने-अपने घर लौट जाते हैं।

सभी वाहनों को पार्क करने के बाद चालक अपने-अपने घर चले जाते हैं। गुरुवार की आधी रात को करीब आधा दर्जन अपराधी वहां पहुंचे और डीजल-पेट्रोल में भिगोकर बोरियों की मदद से एक-एक करके पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर समेत कुल पांच वाहन जलकर राख हो गए। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की पूरी हरकत कैद हो गई, जिसमें तीन युवक वाहनों में आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, जिसमें एक दिव्यांग ऑटो चालक का नाम सामने आया। उसी के मोबाइल नंबर से कंपनी के मुंशी से लेवी की मांग की गई थी। करपी थाना क्षेत्र के मुरारी गांव निवासी इस ऑटो चालक सहित आधा दर्जन अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *