Site icon DHN Bharat

Bihar Pacs:पैक्स किसानों में धान खरीदी पर ग्रहण

Bihar pacs

बिहार में पैक्स का चुनाव हुये लगभग 15 दिन हो चुके हैं फिर भी अभी कई पंचायतों में धान खरीदी का काम शुरू नहीं हुआ है क्योंकि कई पंचायत ऐसे हैं जहां केवल सदस्य के बहुमत में नहीं होने के कारण पैक्स समिति का पुनर्गठन का काम रुका हुआ है।
सहकारिता विभाग की लापरवाही का सीधा असर किसान के ऊपर पड़ रहा है क्योंकि किसान धान खरीदी न होने परेशान हैं।
पैक्स जहां किसानों की भलाई के लिए बनाया गया वहीं यह विभाग इतना लापरवाह है की इसके एक भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। डीसीओ भी पैक्स गठन को लेकर अनिमियतता बरत रहे हैं।
सहकारिता मंत्रालय भी बिल्कुल निष्क्रिय है, ऐसे में किसानों का भला कैसे संभव है?

Exit mobile version