गर्मी में कैसे रखें स्किन का खयाल ,ब्युटि expert ने बताया

गर्मी के दिनो में हमें अपने स्किन पर ध्यान देना चाहिए , क्योकि पसीना और धूप के कारण कई सारी समस्या होने लगती है ।

चलिये ब्युटि एक्सपर्ट विकाश जी से जानते हैं गर्मी में कैसे रखें स्किन का खयाल 

सनस्क्रीन लगाएं गर्मी के डीनो में घर हो या फिर बाहर हमेशा सनस्क्रीन लगाकर रहें. इससे आपकी त्वचा हाइड्रेट रहेगी और यूवी किरणों के प्रभावों से होने वाले स्किन डैमेज से भी बचा जा सकता है .

Moisture Cream सनस्क्रीन के साथ ही आपको अपने चेहरे को रूखेपन से बचाने के लिए Moisture का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपकी त्वचा ऑइलि है या नॉर्मल फिर भीं मॉइस्चराइजिंग करें.

Aelovera Gel गर्मी में स्किन का खयाल रखान है तो बाहर निकलने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं.इससे आपका फ़ेस sunsburn से बचा रहेगा .