गुलाब जल हमारी स्किन के लिए काफी फदयेमंद माना गया है . इसे लगाने से चेहरा पर निखार आता है.
चलिये ब्युटि expert से जानते हैं गुलाब जल के साथ क्या लगाए के चेहरा ग्लो करें .
गुलाब जल और एलोवेराचेहरा पर ग्लो चाहिए तो गुलाब जल और एलोवेरा लगाएं . इसके लिए एक चमच गुलाब जल लें और उससे आधा चमच एलोवेरा जेल डालें .
दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें फिर इसे अपने फ़ेस पर लगाएं.इसे न सिर्फ आपका चेहरा ग्लो करेगा बल्कि कील - मुहासों,दाग-धब्बों से भी निजात मिल जाएगा.
गुलाब जल और ग्लिसरीन गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों को मिक्स करेगा चेहरा पर अगर आप लगाते हैं तो इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा . लेकिन आपको हमेसा इससे लगाना होगा .
गुलाब जल और चन्दनचेहरा ग्लो करना है तो एक चमच गुलाब जल लें और उसमे चंदन को घिस लें. फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं .इससे चेहरे के दाग - धब्बे दूर होंगे .इसके साथ ही आपका स्किन भी ग्लो करेगा .
गुलाब जल और कॉफीचेहरा चमकदार चाहिए तो एक चमच गुलाब जल लें और उसमे कॉफी मिला लें . फिर इसे अपने फ़ेस पर लगाएं .यह दाग -धब्ये के निशान को गायब भी करेगा और स्किन भी ग्लौइंग बनाएगा .