Arwal News: पैक्स चुनाव: मतदाता सूची के प्रकाशित प्रारूप में गड़बड़ी, ग्रामीणों में रोष।

Published by dhnbharat on

Arwal News: सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड के शेरपुर पंचायत का है जहाँ बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई है। वोट ध्रुवीकरण को लेकर यह गड़बड़ी सामने आई है, जिसे लेकर शेरपुर पंचायत के अंतर्गत आने सभी गाँवों के लोगों में नाराजगी और विकास खंड अधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ) के प्रति आक्रोश भी है। इस मामले में पिछले पैक्स अध्यक्ष और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत को बताया गया है। चंद पैसों के लालच में सरकारी अधिकारी अपना ईमान बेच रहे हैं।

मामला यह की मतदाता सूची में पूर्ण सदस्य और सह सदस्य को लेकर गड़बड़ी की गई है। इसी संदर्भ में शेरपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाले करवा बलराम गाँव के कई लोगों के पूरे परिवार की पूर्ण सदस्यता को बदलकर सह सदस्य कर मतदाता सूची में डाल दिया गया है। जबकि 2019 के मतदाता सूची के अनुसार ये सभी लोग पूर्ण सदस्य हैं, परंतु 2024 की मतदाता सूची में बिना किसी सूचना और प्रमाण के हीं इनकी सदस्यता के साथ छेड़-छाड़ किया गया है। उक्त कारणों और धोखाधड़ी से ग्रामीण नाराज हैं और इस घटना में पैक्स अध्यक्ष सहित इस भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ जिला अधिकारी से शिकायत की गई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है की यदि जिला अधिकारी भी उनकी समस्या का समाधान नहीं करते हैं और संलिप्त सरकारी अधिकारियों के प्रति कोई कदम नहीं उठाते हैं तो न्यायालय का भी सहारा लिया जाएगा।

बिहार में पैक्स चुनाव होने हैं और लगभग सभी जिले के पंचायतों में कुछ न कुछ गड़बड़ी सामने आ रही है।   


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *