ED के इंट्री के बाद प्रोजेक्ट भवन(project bhawan) की सुरक्षा बढ़ी

Published by dhnbharat on

RANCHI : झारखंड मंत्रालय परिसर स्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के कोषांग में उनके निजी सचिव संजीव लाल के कार्यालय में ED की हुई तलाशी के बाद project bhawan  की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मुख्य सचिव की आपत्ति के बाद पुलिस मुख्यालय ने project bhawan की सुरक्षा का आंकलन किया और अतिरिक्त बल की तैनाती की. वहां के कई पुराने सुरक्षाकर्मियों को बदल दिया गया है. इतना ही नहीं, अब project bhawan में बिना पास वालों को नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हें गेट पर अपना पास दिखाना होगा. सुरक्षाकर्मियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि झारखंड मंत्रालय की सुरक्षा को लेकर जो एसओपी जारी किया गया है, उसका सौ फीसद अनुपालन करना है और उसकी कड़ाई से पालन होगा. ED के अधिकारिक सूत्रों की मानें तो उन्हें अधिकार प्राप्त है कि वे देश के भीतर कहीं भी छापेमारी कर सकते हैं. project bhawan के भीतर की गई छापेमारी कानून सम्मत थी.Project bhawan

 

 

वजन घटाने के लिए धनिया का पानी – Coriander Water (Dhaniya) for Weight Loss in Hindi

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *